पहली डोज में संजय नगर, दूसरी में कंकरखेड़ा टॉप पर

 मेरठ, 24 नवम्बर 2021 । स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाये जा रहे कोरोना टीकाकरण अभियान से जिले की 74 प्रतिशत आबादी सुरक्षित हुई है। विभाग इसे सौ प्रतिशत करने के लिये दिन रात प्रयास कर रहा है। इसके लिये शहर व देहात में विशेष टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है।

  जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. प्रवीण गौतम ने बताया-जिले में शहरी क्षेत्र संजय नगर और ग्रामीण क्षेत्र में भूड़भराल में बड़े स्तर पर टीकाकरण हुआ है। इन स्थानों पर पहली डोज निर्धारित लक्ष्य से अधिक लग चुकी है।

उन्होंने बताया-पहली डोज का संजय नगर में 114.22, कैंट में 102.27, पुलिस लाइन में 101.48 और कंकरखेड़ा में 101.17 फीसदी टीकाकरण हो चुका है। दूसरी डोज में कंकरखेड़ा टॉप पर है। यहां पहली डोज लगवाने वाले लोगों में से 80.24 फीसदी ने दूसरी डोज भी ले ली है। पुलिस लाइन 78.16 फीसदी के साथ दूसरे नंबर पर है। शहर में 79.87 फीसदी लोगों को पहली और 52.24 फीसदी लोगों को दूसरी डोज लग चुकी है।

  उन्होंने बताया जिले के 610 गांव में से 205 गांव ऐसे है जहां पर 18 साल से ऊपर वालों का 95  प्रतिशत टीकाकरण हो चुका है। 278 गांव ऐसे हैं जहां पर 80 से 85 प्रतिशत टीकाकरण हो चुका है। जबकि 127 गांव ऐसे है जहां पर 80 प्रतिशत से कम टीकाकरण हुआ है। उन्होंने बताया जिले के सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं कि आगामी 30 नवम्बर तक दिेये गये लक्ष्य को पूरा करें।

श दिये गये हैं कि आगामी 30 नवम्बर तक दिेये गये लक्ष्य को पूरा करें।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts