मेरठ। आज सुबह सात बजे से पूरे शहर में सात नवंबर तक रूट डायवर्जन रहेगा। आबूलेन और बेगमपुल से राजकीय इंटर कॉलेज तक कोई वाहन नहीं जाएगा। शहर के भीतर सभी भारी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। ट्रैफिक पुलिस जगह-जगह तैनात रहेगी। मुजफ्फरनगर-बिजनौर से ऐसे आएंगी बसें मुजफ्फरनगर हरिद्वार और बिजनौर की ओर से आने वाली रोडवेज की बसें जीरोमाइल चौराहे से रजबन बाजार, औघड़नाथ मंदिर, एसडी सदर स्कल के सामने से सदर बाजार थाने से होते हुए भैंसाली बस अड्डे पर आएंगी। एमपीजीएस स्कूल के पीछे होकर गुरु तेग बहादुर स्कूल से दांए मुड़कर जली कोठी चौराह से भी भैंसाली बस अड्डे आ सकती हैं। दिल्ली गाजियाबाद से ऐसे आएंगी बसें दिल्ली-गाजियाबाद से भैंसाली बस अड्डा आने आने वाली रोडवेज बसें परतापुर इंटरचेंज से एनएच-58 से रोहटा फ्लाईओवर के नीचे से दाहिने मुड़कर, औघड़नाथ मंदिर रोड, मूक बधिर स्कूल रोड पर बाएं मुड़कर एमपीजीएस स्कूल के पीछे से गुरु तेगहादुर स्कूल के सामने से जली कोठी होते हुए आएंगी। सोहराब गेट और भैसाली अड्डे से ऐसे जाएंगी बसें सोहराब गेट बस अड्डे से रोडवेज की बसे, जिन्हें भैंसाली बस अड्डा जाना है, वे गांधी आश्रम चौराहे से हंस चौराहे की ओर डायवर्ट की जाएंगी। सूरजकुंड पुलिया से होकर सर्किट हाउस से साकेत चौराहा, बाउंड्री रोड, जीरो माइल चौराहे से रजबन बाजार, वेस्ट एंड रोड होते हुए आएंगी। एसपी ट्रैफिक जितेंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि ट्रैफिक डायवर्जन सुबह सात बजे से रात दो बजे तक लागू रहेेगा। किसी ने नियमों का उल्लंघन किया तो कार्रवाई की जाएगी। जाम न लगे इसको लेकर सभी जगहों पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी लगाए गए हैं। इन स्थानों पर यह रहेगी व्यवस्था -बेगमपुल चौराहे से आकाश गंगा साड़ी सेंटर तक दीपावली मेला व लाइटिंग व्यवस्था होने के चलतने राजकीय इंटर कॉलेज के बीच सभी प्रकार के भारी वाहन रोडवेज बस, ट्रक 24 घंटे बंद रहेंगे। -कचहरी पुल से पीएल शर्मा रोड होकर बेगमपुल की तरफ सभी चार पहिया वाहन बंद रहेंगे। -खैरनगर चौराहे से खैरनगर मार्केट व वैली बाजार चौराहे की तरफ सभी वाहन प्रतिबंधित। -घंटाघर से वैली बाजार चौराहे की तरफ सभी वाहन प्रतिबंधित। -ब्रह्मपुरी चौराहा-प्याऊ चौराहा, पत्थरवालान से कबाड़ी बाजार, वैली बाजार व सराफा मार्केट की तरफ सभी वाहन प्रतिबंधित। -शहर कोतवाली की तरफ से सराफा मार्केट की ओर चार पहिया वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।
No comments:
Post a Comment