नयी दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों की अपेक्षा नए मामलों में वृद्धि से सक्रिय मामलों में बढ़ातरी हुई है, जबकि इस दौरान इस महामारी से करीब 500 और लोगों ने दम तोड़ा दिया।
देश में गुरुवार देर रात तक कोरोना संक्रमण के 10549 नए मामले दर्ज करने के साथ संक्रमिताें की कुल संख्या बढ़कर तीन करोड़ 45 लाख 55 हजार 431 हो गई है। इस दौरान 83 लाख 88 हजार 824 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये और अब तक एक अरब 20 करोड़ 27 लाख तीन हजार 659 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटों में 9868 मरीजों के स्वस्थ होने के साथ ही महामारी को मात देने वालों की संख्या बढ़कर तीन करोड़ 39 लाख 77 हजार 830 हो गयी है।
इस अवधि में सक्रिय मामलों में 193 की वृद्धि देखी गई है, जिसके साथ ही अब कुल सक्रिय मामलों की संख्या 110133 हो गई है। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान इस जानलेवा वायरस के संक्रमण से 488 और मरीजों की मौत हो गयी। इसके साथ ही मृतकों का आंकड़ा बढ़कर चार लाख 67 हजार 468 हो गया है।
देश में सक्रिय मामलों की दर 0.32 फीसदी, रिकवरी दर 98.33 फीसदी और मृत्यु दर 1.35 फीसदी है।
देश में केरल में सक्रिय मामले अभी भी सर्वाधिक हैं। यहां सक्रिय मामलों की संख्या 509 बढ़कर 52452 तक पहुंच गयी है। राज्य में 5094 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 5028752 हो गयी है। इसी अवधि में 384 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 38737 हो गयी है। केरल में पिछले 24 घंटे में देश में इस जानलेवा वायरस से मरने वालों की संख्या सबसे ऊपर है।
महाराष्ट्र में सक्रिय मामले 176 घटने से इनकी कुल संख्या घटकर 12852 रह गयी है जबकि 50 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 140857 हो गयी है। वहीं कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 974 घटकर 6479396 रह गयी है

No comments:

Post a Comment

Popular Posts