मेरठ। सेंट मेरिज एकेडमी स्कूल में पुरातन छात्रों की संस्था एक्समा द्वारा आगामी 28 नवंबर को होने जा रही खेलकूद प्रतियोगिता/ स्पोर्ट्स डे आयोजन को लेकर पत्रकार वार्ता में जानकारी दी गयी।

 इस बैठक की अध्यक्षता स्कूल के प्रधानाचार्य ब्रदर एडवर्ड सेबस्टीन ने की।  जिसमें बताया गया कि आने वाली 28 नवंबर 2021 को पुरातन छात्रों की एथलेटिक प्रतियोगिता का आयोजन  किया जाएगा। यह प्रतियोगिता सुबह 9:00 बजे प्रारंभ होगी इस प्रतियोगिता में तीन वर्ग बनाए गए हैं। 18 वर्ष से 30 वर्ष की आयु तक, 31 वर्ष से 45 वर्ष की आयु तक तथा 46 से ऊपर । प्रत्येक श्रेणी में 100 मीटर व 400 मीटर की दौड़, 1600 मीटर साइकिलिंग, शॉट पुट, जैवलिन थ्रो , डिस्कस थ्रो आयोजित की जाएगी। पुरातन छात्रों के छोटे बच्चों के लिए 50 मीटर की दौड़ तथा उनके साथ आई महिलाओं के लिए 50 मीटर की दौड़ का आयोजन किया जाएगा। पुरातन छात्राओं के लिए 100 मीटर की दौड़ का आयोजन किया जाएगा। सभी वर्ग के लिए टग ऑफ वॉर का आयोजन भी किया जाएगा। आज की इस बैठक में पुरातन छात्रों की संस्था एक्समा के अध्यक्ष एनउद्दीन शाह, पूर्व अध्यक्ष नीरज नारंग, उपाध्यक्ष विपुल सिंघल, महासचिव अपूर्व गुप्ता,  अजय वर्मा, शुभांकर शर्मा, अंकित सिंघल, अभिषेक जैन तथा अभिषेक जैन मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts