परीक्षितगढ़ खादर क्षेत्र में पिछले 1 सप्ताह से जमीन पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में चले आ रहे विवाद के बाद रविवार को थाना पुलिस ने दोनों पक्षों के 24 लोगों के खिलाफ कार्यवाही की है। खादर क्षेत्र के ग्राम खानपुर गड़ी में सरकारी जमीन पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में विवाद चल रहा था जिसमें एक पक्ष सिख समुदाय लखविंदर व दूसरा पक्ष बंगाली समुदाय राकेश है। उक्त जमीन पर हमेशा सत्ता पक्ष के लोगों का दबदबा रहा है इसी के तहत पिछले दिनों सिख समुदाय के लोगों ने उक्त जमीन पर जुताई करके गेहूं बौ दिए थे जिसकी शिकायत बंगाली समाज के लोगों ने थाना पुलिस से की थी मगर थाना पुलिस ने मामले को राजस्व विभाग से जुड़ा बताकर पल्ला झाड़ लिया था। वही बंगाली समाज के लोगों ने रविवार सुबह उक्त जमीन को जोतकर उसमें सरसों बौ दी थी। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस दोनों पक्षों के एक एक आदमी को उठा कर थाने ले आई है। दरोगा सुनील कुमार ने दोनों पक्षों के 24 लोगों के खिलाफ मुचलका पाबंद की कार्यवाही की है। बता दें कि खादर क्षेत्र में हजारों एकड़ सरकारी जमीन पर लोगों ने कब्जा कर रखा है उक्त जमीन पर सत्ता बदल जाने के बाद ही जमीन से कब्जा भी बदल जाता है। उक्त जमीन सिंचाई विभाग वन विभाग व क्षेत्र पंचायत की है मगर प्रशासनिक अधिकारी भी सत्ता के दबाव में कुछ नहीं कर पाते हैं

No comments:

Post a Comment

Popular Posts