दिल्ली से कानपुर जाते समय मलावन क्षेत्र में हुआ हादसा
एटा। दिल्ली से कानपुर सवारियां लेकर जा रही रोडवेज जनरथ बस मंगलवार की रात 2 बजे मलावन थाना क्षेत्र के दीपक ढावा के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से घुस गई। इस हादसे में 11 लोग घायल हुए हैं।
रोडवेज बस और ट्रक का एक्सीडेंट होते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। स्थानीय पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल अनूप दीक्षित पुत्र राम दीक्षित निवासी कल्यानपुर कानपुर, उन्नाव के फतेहपुर चोरसी सिराया पढौली निवासी अनूप कुमार पुत्र रामकुमार, कन्नौज के तालिग्राम के गांव माधवनगर निवासी श्यामवती, रामजी पुत्र राजाराम, फतेहपुर के मलवा थानान्तर्गत ग्राम सूपा निवासी सहनवाज पुत्र रियाजुल, उन्नाव के बांगरमऊ खग्गाखेडा निवासी राचन्द्र पुत्र रामकुमार, उन्नाव के अशोहा क्षेत्र के बहरिया खुर्द निवासी अर्जुन रावत पुत्र रामप्रताप, उन्नाव के सफीपुर निवासी मुकेश पुत्र केवल, मिर्जापुर के घोष क्षेत्र के डण्डवावरा निवासी रामनरेश पुत्र रामअवतार, उन्नाव के फतेहपुर के फरदापुर निवासी अजय पुत्र मिश्रीलाल को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

No comments:
Post a Comment