सात आईपीएस, 48 पीसीएस अफसरों के तबादले

लखनऊउत्तर प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को पुलिस प्रशासन में बड़ा फेरबदल करते हुए चार पुलिस अधीक्षकों (एसपी) समेत कुल सात आईपीएस (भारतीय पुलिस सेवा) अफसरों के ट्रांसफर कर दिए हैं।
जारी अधिसूचना के अनुसार, रेलवे पुलिस में पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) धर्मेंद्र सिंह का ट्रांसफर कर उन्हें प्रदेश के रूल्स एंड मैनुअल्स विभाग में डीआईजी पद पर भेज दिया गया है। भदोही जिला के एसपी राम बदन सिंह को गाजीपुर का एसपी बना दिया गया है। गाजीपुर के एसपी डा. ओपी सिंह को बदायूं का एसएसपी नियुक्त कर दिया गया है।
अधिसूचना के अनुसार, कानपुर कमिश्नरेट के अपर पुलिस उपायुक्त अनिल कुमार को भदोही का एसपी बना दिया गया है। अनिल कुमार के स्थान पर बदायूं के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) संकल्प शर्मा को भेज दिया गया है।
लखनऊ स्थित पुलिस महानिदेशक मुख्यालय पर तैनात एसपी अभिषेक वर्मा को औरैया जिला के एसपी के तौर पर नियुक्त किया गया है। यहां नियुक्त एसपी अपर्णा गौतम को लखनऊ स्थित डीजीपी मुख्यालय में एसपी के पद पर नियुक्त किया गया है।
देर रात वरिष्ठ 48 पीसीएस अफसरों के तबादले
शासन स्तर पर गुपचुप तबादलों का दौर जारी है। बृहस्पतिवार देर रात 48 वरिष्ठ पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए गए। इनमें राजधानी लखनऊ सहित कई जिलों से अफसरों की अदला-बदली हुई है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts