13 से 18 अक्टूबर तक लेना होगा  प्रवेश  
  मेरठ । चौधरी चरण विवि परिसर ,सम्बद्घ महाविद्यालयों ,संस्थानों में स्नातक पाठ्यकमों में प्रवेश की प्रथम ओपन मेरठ लिस्ट आज  विवि द्वारा  प्रकाशित की जाएगी। बीएलएलबी, बीकॉम एलएलबी, बीबीएलएलबी, बीपीईएस, बीएससी फिजिकल एजूकेशन,हेल्थ एजूकेशन एंव स्पोटस को छोडकर अन्य पंजीकृत छात्रों को जिनका नाम मेैरिट लिस्ट में आता है। जिन्होने अपनी पंजीकृत फीस जमा 29 सितम्बर तक जमा कर दी है। उन्हें 13 से 18 तक प्रवेश  लेना होगा। महाविद्यालयों में जमा किये गयेऑफर लेटर से रिक्ट सीटों  के  सापेक्ष आरक्षण नियमानुसार महाविद्यालय द्वारा वरीयत सूची जारी की जाएगी एंव जारी सूची केआधार पर छात्रों को प्रवेश लेना होगा। समस्त प्रवेशित अभ्यर्थियों को संबधित विश्वविद्यालय परिसर विभाग ,सम्बद्घ महाविद्याल, संस्थान द्वारा १८ अक्टूबर तक प्रवेश कन्फर्म किया जाना आनिवार्य है। 
 विवि की बताया गया है। जिन अभ्यर्थियों ने इंटरमीडिएट की परीक्षा यूपीबोर्ड ,अन्य बोर्ड या विवि से उत्तीर्ण की हो जिसमें  सीबीएसई, आईसीएसई , उनके  स्नातक कक्षाओं में प्रवेश के लिये मेरिट में इंटरमीडिएट के सभी विषयों के प्राप्तांक जोडे जाएंगे। इंटरमीडिएट परीक्षा व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के साथ उत्तीर्ण करने की स्थिति में बीकॉम, बीए, अथवा बीएससी में प्रवेश के लिये मेरिट में लिखित परीक्षा के दो तिहाई प्राप्तंाक तथा प्रयोगात्मक विषयों के एक तिहाई प्राप्तांक जोडे जाएंगे। बीकॉम प्रथम वर्ष में प्रवेश हेतू योग्यता सूची तैयार करते समय उन अभ्यर्थियों को कोर्ईं  अधिभार नहीं दिया जाएगा। जिन्होंने 10प्लस 2 कॉमर्स से उत्तीर्ण किया है। बीएस में प्रवेश लेने वाले ऐसे अभ्यर्थी के जिनके इंटरमीडिएट विज्ञान, वाणिज्य और कृषि पाठ्यक्रम से उत्तीर्ण किया है अर्हता परीक्षा के प्राप्तांक प्रतिशत मे से अब कोई अंक नहीं घटाया जाएगा। वरीयता सूची तैयार करने हेतू  स्नातक ,स्नातकोत्तर कक्षाओं में  प्रवेश हेतू परीक्षा में कितने भी वर्षाे का अंतराल होने पर कुल प्राप्तांकों में से कोई कटौती नहीं की जाएगी। स्नातक ,स्नाकोत्तर कक्षाओं में प्रवेश हेतू अर्ह परीक्षा में दो वर्ष अंतराल से ज्यादा होने पर प्रयोगात्मक विषयों की डिग्री को छोडकर प्रवेश  अनुमन्य पूर्व वर्षो में नहीं होता था अब इस अंतराल सीमा कोदो से चार वर्ष कर दिया गया  है। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts