मेरठ। अब आईआईटी व जेईई और नीट की तैयारी करने के लिये छात्रों को दिल्ली नहीं जाना होगा। अब मेरठ में विद्या मंदिर क्लासेज में तैयारी कर सकेंगे। विद्या क्लासेज ने मेरठ में भी अपना केन्द्र खोल दिया है। रविवार को एक होटल में सांसद ने नये केन्द्र का विधिवत उदघाटन किया। 
केन्द्र का शुभारंभ करते हुए सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने कहा मेरठ में केन्द्र खुलने से आईआईटी ,जेईई व नीट परीक्षा की तैयारी करने वालों को दिल्ली नहीं जाना होगा। उन्होंने कहा दिल्ली से मेरठ के बीच कनेक्टीविज अच्छी होने के कारण खुशहाल माहौल  में छात्र परीक्षा की तैयारी कर सकेगें। निदेशक सौरभ गुप्ता ने कहा कि उनका लक्ष्य कैरियर बनाने वालेअभ्यर्थियों तक पहुंच बनाना है। उन्होने बताया विद्यामंदिर क्लासेस १९८६ में आरंभ हुई थी। अब देश में ८२ केन्द्र खुले हुए है। मेरठ में केन्द्र खुलने से कैरियर की तैयारी करने वाले  छात्रों को दिल्ली नहीं जाना होगा। इस मौके पर स्कूल प्रधानाचार्य व मीडिया कर्मियों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर ब्रिज मोहन गुप्ता,  श्याम मोहन गुप्ता आदि मौजूद रहे। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts