मेरठ के पहले "पीएनबी ईज़ आउटलेट" डिजिटल बैंक का हुआ शुभारंभ

मेरठ। पंजाब नेशनल बैंक स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स ब्रांच दिल्ली रोड के सौजन्य से पीएनबी डिजिटल बैंक (ईज़ आउटलेट) का शुभारंभ एमआईईटी कॉलेज में किया गया। इस दौरान पीएनबी के जोनल मैनेजर सुरेंद्र पाल सिंह, पूर्व पीएनबी मंडल प्रमुख एसएन गुप्ता, एमआईईटी के चेयरमैन विष्णु शरण, वाइस चेयरमैन पुनीत अग्रवाल ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया।



जोनल मैनेजर सुरेंद्र पाल सिंह ने कहा की बिना कर्मचारी के संचालित होने वाले डिजिटल बैंक में सभी बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध होंगी। डिजिटल बैंक राजकीय और साप्ताहिक अवकाश के दिनों में भी 24 घंटे काम करेगा। ईज़ आउटलेट मेरठ का पहला पीएनबी डिजिटल बैंक है। कोरोना काल ने हमें डिजिटिलाइजेशन का महत्व समझाया है। लिहाजा पीएनबी का डिजिटल बैंक कोरोना काल के बीच बड़ी पहल है। लोग भीड़भाड़ से बचते हुए बैंकिंग सेवा का लाभ उठा पाएंगे। ईज़ आउटलेट पर नए खाते डिजिटल बैंकिंग द्वारा स्वयं ग्राहक खोल सकते है। एटीएम, पासबुक प्रिंटिंग, चेक जमा, नकदी जमा, नकदी निकासी समेत विभिन्न बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध होंगी। 
चेयरमैन विष्णु शरण ने कहा कि संस्थान में स्थापित पीएनबी के डिजिटल बैंक का लाभ छात्र-छात्राओं सहित शिक्षकों व स्थानीय लोगों को भी मिलेगा।
इस अवसर पर स्पोर्ट्स कंपलेक्स शाखा प्रमुख सुरेंद्र कुमार, मुख्य प्रबंधक अनिल कुमार, सीएफओ स्वाति गुप्ता, मुख्य प्रबंधक ओम भालोठिया, निदेशक एमआईईटी डॉ मयंक गर्ग मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts