जीते जी रक्तदान, मरने के बाद नेत्रदान के लगाये नारे
मेरठ। विश्व दृष्टि दिवस के अवसर पर आज आईआईएमटी विश्वविद्यालय के आॅप्टोमेट्री विभाग के छात्रों द्वारा जन जागरण हेतु रैली निकाली गयी। रैली निकालने को उद्देश्य लोगों को कंप्यूटर और मोबाइन विजन सिंड्रोम से होने वाले दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करना था। इसके अन्र्तगत छात्रों द्वारा जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जागरूकता रैली का शुभारंभ प्रो.वीसी डा. सतीश बंसल द्वारा किया गया।
ब्लाॅक ए से शुरू होने वाली जागरूकता रैली विभिन्न ब्लाॅकों से होती हुई विश्वविद्यालय परिसर में घुमी और लोगों को रक्तदान व नेत्रदान के प्रति जागरूक किया। जीते जी रक्तदान, मरने के बाद नेत्रदान के नारे लगाते हुए विद्यार्थी हाथों में जागरूकता पोस्टर-बैनर लिये हुए थे। विद्यार्थियों ने अपने नेत्रों को कंप्यूटर और मोबाइल सिंड्रोम से सुरक्षित रखने की शपथ ली। रैली का समापन ब्लाॅक सी, काॅलेज आॅफ एलाईड हेल्थ सांइस में हुआ।
रैली के आयोजन में सभी छात्रों व शिक्षकों का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर आईआईएमटी विश्वविद्यालय के डीन डा.मुकेश कुमार, आॅप्टोमेट्री इंचार्ज जमशेद अली, शिक्षिका अंतरिक्षा अग्रवाल, रिया सक्सेना आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts