दिवान पब्लिक स्कूल में  चलाया गया  स्वच्छ भाषा अभियान 

  मेरठ। सुभाषी फाउंडेशन द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छ भाषा अभियान के अन्तर्गत  दिवान पब्लिक स्कूल एक  वर्कशॉप का आयोजन किया गया।   जिसमें स्कूल के सभी शिक्षक व शिक्षकाओं ने इसमें भाग लिया।

कार्यशाला की मुख्य वक्ता कुमारी अमनजोत कौर ने बताया किक हमारी भाषा में भी संस्कार होना चाहिए। बच्चा पढऩा लिखना तो स्कूल में सीखता है लेकिन बोलना तो घर से ही सीखता है। अत: बचपन से ही उसकी भाषा में भी संस्कार सम्मिलि होने चाहिए। बच्चा बचपन से ही सोचना सीख जाता है। वह संस्कार कैसे सीखे यह बात हमे सिखानी है। वह हमारे शब्द को सुनता है तथा हमारे व्यव्हार को सिेखता है फिर वह वैसा बोलना सीख जाता है या करता है। हम बच्चों को सही या गलत का भी बताये यह बहुत आवश्यक है लेकिन उससे भी अभिक महत्वपूर्ण बात यह है कि हम उनमे सही या गलत का अंतर समझाने वाली सोच पैदा करे।प्रधानाचार्य ए दुबे ने बताया कि अच्छी सोच के भी अच्छी भाषा बहुत जरूरी है। इस मौके पर अनुजा दुबलिश, सारिका, ऋतु कौशिक का सहयोग रहा। 


No comments:

Post a Comment

Popular Posts