11 एनसीसी इकाई से चयनित 52 कैडेट प्रतिभाग कर रहे संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में प्रतिभाग
मेरठ। संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर -252 सह आईजीसी (आरडीसी)-2022 के छठे दिन आईआईएमटी विश्वविधालय गंगानगर में एनसीसी मुख्यालय मेरठ के अन्तर्गत 11 एनसीसी इकाई से चयनित 52 कैडेट प्रतिभाग कर रहे हैं। साथ ही इस वाहिनी के 348 कैडेटों को नियमित रूप से योगाभ्यास, राईफल्स ड्रील, लैण्डमार्क की पहचान, नेतृत्व के तरीके मैप और कम्पास से दूरी व दिशा निकालने के तरीके, टेन्ट पिचिंग प्रतियोगिता, लाईन एरिया व फलैग एरिया आदि के बारे में गहनता से प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसके अतिरिक्त प्रतिदिन, वाॅलीवाॅल, खो खो, वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा जिसमें से उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कैडेटों को कैम्प कमाण्डैन्ट महोदय द्वारा मेडल देकर पुरस्कृत किया जाऐगा।
मीडिया प्रभारी ले0 उमेश कुमार ने बताया कि आज ट्रैफिक पुलिस मेरठ के टीम यातायात प्रभारी श्री वसंत सिंह व मिशिका सोसायटी रोड सेफटी क्लब के चीफ इनस्ट्रक्टर श्री सुनील कुमार शर्मा द्वारा कैडेटों को यातायात के नियम व उसके सांकेतिक चिन्ह के बारे में गहनता से बताया गया। कैम्प के दौरान मेरठ ग्रुप बेस्ट कैडैट का फायरिंग व लिखित परीक्षा 26 यूपी बटा0 एनसीसी सहारनपुर के कमान अधिकारी महोदय के नेतृत्व में करायी गयी। इस कैम्प में गणतंत्र दिवस परेड हेतु नामित 453 कैडेट को लगातार ग्रुप डान्स, गाॅड आॅफ आॅर्नर, प्रधानमंत्री रैली, फायरिंग, लाईन एरिया व फलैग एरिया प्रतियोगिता हेतु प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसमें से अंतिम रूप से चयनित कैडेट दिल्ली में आयोजित होने वाले गणतंत्रत दिवस परेड में प्रतिभाग करेंगे जो उप्र निदेशालय लखनऊ की ओर से उप्र का नेतृत्व करेंगे।
कैम्प का संचालन कैम्प कमाण्डेन्ट कर्नल अविनाश डी पित्रे व डिप्टी कैम्प कमाण्डेन्ट रितेश अग्रवाल के दिशा-र्निदेशन में किया जा रहा है। कैम्प के सफल संचालन में कर्नल सुधाकर त्यागी, सूबेदार मेजर सत्येन्द्र सिंह, मेजर प्रेम कुमार सन्नी, ले. अरविन्द कुमार, ले. उमेश कुमार व थर्ड अधिकारी दीपा त्यागी का भरपूर सहयोग मिल रहा है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts