बनियापुर (सारण)। ग्रामीण क्षेत्रों में पैगम्बर मोहम्मद साहब जन्मोत्सव अमन चैन एवं सादगी के प्रतीक के रूप मनाया गया।
वहीं खास तौर बनियापुर प्रखंड सरेया में काफी धूमधाम से गाजे-बाजे के साथ जुलूस का एहतमाम किया गया। सरेया बेदौली, हाता, काला लौआ सैकड़ों लोगों ने सरेया बाजार स्थित मस्जिद से जुलूस निकालकर लोगों को अमन चैन एवं सादगी का पैगाम दिया गया। इस मौके पर आपस में मिठाइयां खिलाकर खुशी जाहिर की गई।
इस अवसर तारीफ मियां, किताबुद्दीन अंसारी, हिदायत मियां,  डॉ. हारून रशीद अंसारी, रहमत अली, पूर्व मुखिया श्रवण कुमार समेत सैकड़ों लोग मौजद थे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts