जिला पंचायत सदस्य ईशा चौहान ने नगद धनराशि देकर बढ़ाया हौसला

सरधना से साजिद कुरैशी की रिपोर्ट

सरधना (मेरठ) भारत की दिव्यांग क्रिकेट टीम के लिए चयनित पिठलोकर निवासी कासिम को जिला पंचायत सदस्य ने 51 सो रुपए की नगद धनराशि देकर सम्मानित किया है। कासिम बांग्लादेश में होने जा रही T-20 क्रिकेट सीरीज में भारत की ओर से खेलेगा। 

सरूपर ब्लाॅक के गांव पिठलोकर निवासी दिव्यांग कासिम का हाल ही में भारत की दिव्यांग इंटरनेशनल क्रिकेट टीम के लिए चयन किया गया है। किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले 21 वर्षीय कासिम बांग्लादेश इंडिया T-20 क्रिकेट सीरीज के अलावा वनडे और टेस्ट सीरीज के लिए भी भारत की ओर से खेलेगा यही नहीं कासिम का मेरठ की टीम के लिए भी चयन किया गया है। यह चयनबोर्ड ऑफ डिसेबल्ड क्रिकेट एसोसिएशन इंडिया ने किया था। इसे लेकर शुक्रवार को जिला पंचायत सदस्य ईशा चौहान दिव्यांग कासिम के घर पहुंचे और उसके परिवार से मुलाकात करते हुए इंडिया की क्रिकेट टीम में चयन के लिए उसे बधाई देते हुए उसकी हौंसला अफजाई की । इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य ईशा चौहान ने 5100 रुपये की राशि भेंट की। ईशा चौहान ने कहा कि मेरठ जिले के अंतिम छोर पर अति पिछड़े इलाके में आने वाले इस गांव के युवक कासिम के हौंसले और जज्बे को सलाम करते हैं,उन्होंने कहा कि देहात क्षेत्र में ऐसी प्रतिभाओं  निखरकर उभरकर मुख्य पटल पर आना बड़ी बात है । उन्होंने उसके परिवार को भी बधाई दी । इस मौके पर ईशा चौहान ने कासिम को आशीर्वाद देकर सफल होने के लिए बधाई दी। इस अवसर पर बाबा जाफर, डॉ. नौशाद, आदिल पठान, मौलाना मुजम्मिल, मौ इसमाइल आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts