एम्स के निदेशक गुलेरिया ने फिर किया अगाह
नई दिल्ली (एजेंसी)। दिल्ली एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया ने फेस्टिव सीजन की शुरुआत होने से पहले ही कोरोना को लेकर फिर से अगाह किया है। उन्होंने कहा है कि हमें अभी छह से आठ हफ्ते तक अभी और सतर्क रहने की जरूरत है। इसके बाद ही कोरोना के केस में देश भर में कमी आएगी।
फिलहाल पर्व आने वाले हैं और सरकार की ओर से भी हमें रियायत मिल रही है जिसके कारण कोरोना के संक्रमण बढ़ने का खतरा बढ़ गया है। बता दें कि राजधानी में कोरोना के मामले कम हुए हैं। दूसरी लहर में मची तबाही के बाद सरकार ने कई तरह की पाबंदियां लगाई थीं हालांकि समय के साथ इसमें छूट दी रही है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts