अब अन्त्योदय कार्ड धारक परिवार को भी मिल सकेगा हर वर्ष पांच लाख तक का निशुल्क उपचार, पर इसके लिए आयुष्मान कार्ड होना जरूरी 


नोएडा, 11 अक्टूबर 2021। जनपद में सोमवार को “आयुष्मान अन्त्योदय के द्वार” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के तहत ब्लाक स्तर पर जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक व स्वास्थ्य अधिकारियों ने अन्त्योदय कार्ड धारकों को आयुष्मान कार्ड प्रदान किये। अन्त्योदय कार्ड धारकों को मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान से जोड़े जाने पर हर परिवार को हर वर्ष पांच लाख तक का निशुल्क उपचार मिल सकेगा। 

जनपद गौतमबुद्धनगर में चारों ब्लॉक में समारोह पूर्वक आयुष्मान कार्ड प्रदान किये गये। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दादरी पर दादरी विधायक तेजपाल सिंह नागर, नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रायपुर में मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. सुनील कुमार शर्मा, बिसरख ब्लॉक में ग्राम प्रधान ओमपाल और जेवर ब्लॉक में ब्लॉक प्रमुख मुन्नी देवी ने अन्त्योदय कार्ड धारकों को आयुष्मान कार्ड प्रदान किये। 

आयुष्मान भारत योजना के नोडल अधिकारी व डिप्टी सीएमओ डा. अशोक कुमार ने बताया जनपद में 7852 परिवार अन्त्योदय कार्ड धारक हैं। इन परिवारों के सदस्यों  को मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान का लाभ दिया जाना है। इस लिए सभी अन्त्योदय कार्ड धारकों के आयुष्मान कार्ड बनवाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के समान मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान में भी हर परिवार को हर वर्ष पांच लाख तक का निशुल्क उपचार उपलब्ध कराया जाता है। लाभार्थी योजना से आबद्ध निजी और सरकारी अस्पतालों में उपचार प्राप्त कर सकते हैं। योजना का लाभ उठाने के लिए लाभार्थी का आयुष्मान कार्ड होना जरूरी है। 

अन्त्योदय कार्ड धारक योजना से आबद्ध अस्पतालों के अलावा किसी भी जन सुविधा केंद्र में जाकर आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं। यह कार्ड पूरी तरह निशुल्क बनाया जाता है। यदि कोई कार्ड बनाने के नाम पर पैसे की मांग करे तो उसकी शिकायत सीएमओ कार्यालय में की जा सकती है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts