मेरठ।  कोरोना काल के चलते शास्त्री नगर के के ब्लॉक में लगने वाला दशहरा मेला इस बार भी आयोजित नहीं हो पाएगा। प्रशासन ने दशहरा मेला लगाने की अनुमति नहीं  दी है। आयोजकों ने १५ फीट के रावण केा लगाने की अनुमति मांगी थी। इससे लोगों में काफी रोष है। 

 रामलीला कमेटी शास्त्री नगर के महामंत्री नरेन्द्र राष्टï्रवादी ने बताया उन्होंने पुलिस प्रशासन ने कोविड नियमों का पालन करते  हुए आगामी १५ अक्टूबर को दशहरा मेला लगाने की अनुमति पुलिस प्रशासन से मांगी थी। जिसमें  उन्होंने केवल पूजन व १५ फीट के रावण की दहन की अनुमति मांगी थी। लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों ने कोविड का हवाला देते हुए दशहरा मेला की अनुमति नहीं दे है। जिसके कारण इस बार भी दशहरा मेला देखने से लोग वंचित रहेेंगे। 


No comments:

Post a Comment

Popular Posts