मेरठ।रघुनाथ गर्ल्स पोस्ट ग्रेज्युएट कॉलेज की दोनों एन०सी०सी० इकाइयों के कैडेट्स ने गाँधी जी व शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर मेजर डॉ० पूनम लखनपाल व कैप्टन डॉ० अंज़ुला राजवंशी के निर्देशन में मिशन शक्ति को सफल बनाने हेतु फ़िट व सुरक्षित रहने की, प्रतिदिन दौड़ने, टहलने, योग व व्यायाम करने; साथ ही स्वच्छता मिशन को सफल बनाने की शपथ ली। सभी कैडेट्स ने अपने आसपास के स्थान को सुरक्षित रखने व दूसरों को भी अपने आसपास के वातावरण को स्वस्थ रखने के लिए जागरूक करने की शपथ ली। इस अवसर पर 22 यू०पी० गर्ल्स बटालियन के कमांडिंग ऑफ़ीसर कर्नल पंकज साहनी ने फ़िट इंडिया पोर्टल पर व्यायाम - योग करते हुए, दौड़ते - टहलते हुए कैडेट्स के  ज़्यादा से ज़्यादा फ़ोटो व वीडियो अपलोड करने के लिए कैडेट्स को प्रेरित किया। 



प्राचार्या डॉ. दीपशिखा शर्मा ने कैडेट्स को भविष्य में फ़िट रहने हेतु पौष्टिक भोजन लेने, ध्यान करने, मानसिक रूप से शांत रहने व पूर्ण निष्ठा के साथ देश के विकास में सहयोग देने के लिए प्रेरित किया। साथ ही, आज से प्रारम्भ हो रहे स्वच्छता मिशन को सफल बनाने का संदेश दिया। प्राचार्या डॉ. दीपशिखा शर्मा ने कहा कि एन०सी०सी० कैडेट्स एक रोशनी हैं जो सबके आदर्श बन सकते हैं। उनसे प्रभावित होकर समाज के अन्य लोग भी फ़िट रहने व स्वच्छ रहने का प्रयास करेंगे। इस अवसर पर कॉर्पोरल किशी राठौर, ऐषिता, प्रियांशी कटारिया, नीलाक्षी, कैडेट तनु, कंचन, अर्निका शर्मा, शिवानी, सलोनी शर्मा, गुनगुन, आशु, निधि, विधि वर्मा, शीतल, शगुन बालियान, चित्रा शर्मा आदि लगभग 92 कैडेट्स उपस्थित रहे। रोहिणी भाटिया, यास्मीन व अंकुश का विशेष सहयोग रहा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts