दो बहनें साथ पढ़ रही हैं तो एक की फीस माफ करें निजी स्कूल

लखनऊ।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि निजी स्कूलों में यदि दो या दो से अधिक बेटियां एक ही परिवार की पढ़ रही हैं तो उनमें से एक ही फीस माफ की जाएगी। इसके लिए सरकार पहले निजी विद्यालयों को प्रेरित करेगी यदि वह फीस माफ नहीं करेंगे तो यह फीस सरकार प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सरकारी विद्यालयों में स्नातक तक शिक्षा निशुल्क पहले से दी जा रही है। जिला स्तर पर इसके लिए नोडल अधिकारी बनाए जाएं।
सीएम योगी शनिवार को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के साथ लोक भवन में मौजूद थे। इस अवसर पर राज्यपाल ने प्रदेश के 1,51,215 मेधावी छात्र-छात्राओं को 177.35 करोड़ रुपए की छात्रवृत्ति का ऑनलाइन हस्तांतरण किया।
सीएम योगी ने कहा कि बालिका शिक्षा पर हमने बड़ी योजना तैयार कर ली है। उन्होंने कहा कि निजी स्कूल में अगर एक ही घर से दो बहने पढ़ती हैं तो अभिभावक स्कूल में एक की फीस माफ करने की अपील करें। उनकी अपील पर भी अगर निजी स्कूल ऐसा नहीं करते तो शिक्षा विभाग फीस भरने की व्यवस्था करेगा। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में बहुत लोग फीस भरने में असमर्थ हैं इससे उनको मदद मिलेगी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts