सरधना से साजिद कुरैशी की रिपोर्ट

सरधना (मेरठ)  राजस्थान के श्रीघाटा मेहंदीपुर बालाजी धाम से चली श्री अखंड ज्योति पदयात्रा सोमवार की सरधना पहुंच गयी है । जो क्षेत्र के गांव नाहली स्थित श्री बालाजी धाम मंदिर तक 19 अक्टूबर को विशाल शोभायात्रा के रूप में पहुंचेगी । यह जानकारी श्री बालाजी सेवा समिति के अध्यक्ष श्री ऋषिभूषण ठाकुर जी ने दी । उन्होंने बताया कि शोभायात्रा के संयोजक गाजियाबाद (नाहली वाले) ओमकार सिंह है । श्री ऋषि भूषण ठाकुर जी गुरुजी ने बताया कि श्रीघाटा मेहंदीपुर बालाजी जिला दौसा राजस्थान से पदयात्रा द्वारा अखंड ज्योति लाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। जिसमें सभी धर्म प्रेमी भक्त अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर पुण्य के भागी बन रहे है और बाला जी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त कर रहे है । उन्होंने बताया कि इस यात्रा के लिए 7 अक्टूबर बृहस्पतिवार की शाम 4 बजे सरधना में देव मंदिर के निकट स्थित बालाजी गैस सर्विस से श्री मेहंदीपुर बालाजी से ज्योति पदयात्रा के लिए बसों द्वारा श्रद्धालु निकले थे । मेहंदीपुर बालाजी से यह पदयात्रा 9 अक्टूबर को प्रारंभ हुई । जो विभिन्न जनपदों से होते हुए 18 अक्टूबर को सरधना तक पहुंची है ।19 अक्टूबर को मशहूर बैंड बाजे ढोल नगाड़ा के साथ शोभायात्रा का सरधना नगर में भ्रमण होगा । जिसके बाद वैदिक मंत्रों द्वारा श्री बालाजी धाम मंदिर नाहली में स्थापित की जाएगी। इस दौरान विशेष आकर्षण झांकी प्रदर्शनी अंकिता एंड पार्टी द्वारा शामिल की जाएगी। श्री बालाजी बाल मंडल एवं ठाकुर सर्वेश सोम एंड पार्टी म्यूजिकल ग्रुप द्वारा मधुर संकीर्तन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस शोभायात्रा में  सरधना विधायक संगीत सोम, दीपक त्यागी (भाजपा नगर अध्यक्ष एवं क्षेत्र प्रभारी अध्यक्ष बुराड़ी दिल्ली) श्री राममूर्ति त्यागी निगम पार्षद बुराड़ी दिल्ली, सुनील प्रधान जिला पंचायत सदस्य, बालाजी गैस एजेंसी के संचालक सुधांशु गोयल,  संजीव कुमार (डेयरी फार्म भांभौरी)


 त्रिमूर्ति पुट्टी एवं रंग वाले प्रदीप वालिया, विशेष सहयोग रहा है। मंच का संचालन करतार सिंह बालाजी वाले (लोक निर्माण कॉलोनी जिला बिजनौर करेंगे)


गुरु सानिध्य परम पूज्य श्री चंद्र किरण (गर्ग जी) एवं परम पूज्य श्री सुरेश चंद्र (बंसल जी) के सानिध्य में भंडारे का आयोजन किया जाएगा। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts