- डॉ. सुरेश कुमार मिश्रा ‘उरतृप्त’
हैदराबाद, तेलंगाना।
सेल्सबॉय सूट-बूट पहने, “आइए-आइए सर! ‘महास्मार्ट शॉपिंग मॉल’ में आपका स्वागत है। हमारे पास सभी सीजन की टेक्निकल चीज़ें मिलती हैं।“
ग्राहक ने कहा, “यह क्या, यहाँ तो बड़ी ठंडक है। बदन जकड़ा जा रहा है। ऐसी ठिठुरती ठंडी में आदमी सामान खरीदने से ज्यादा शौचालय के चक्कर लगाएगा।“  



“साहब यह सब हमारे ‘महास्मार्ट एसी’ का कमाल है। एकदम हाइली अडवांस टेक्निक से काम करता है। शरीर के भार और आकार के हिसाब से या यूँ कहिए कि उसके क्षेत्रफल के हिसाब से उतनी ही ठंडक देता है जितना कि सामने वाला सह जाए। मालिक को मालिक के हिसाब से, मालकिन को मालकिन के हिसाब से ठंडक देता है। एक बार यह ऐसी आपके दिमाग में बैठ गया तो आप दूसरे एसी के बारे में भूलकर भी नहीं सोचेंगे।“
“हाँ-हाँ सही कहते हो। ठंड के मारे मेरा दिमाग जकड़ा जा रहा है। सिरदर्द होने लगा है। आदमी जो लेगा सो लेगा उससे पहले वह अपना इलाज कराने अस्पताल जाएगा।“
“यह सब छोड़िए साहब! बताइए आपको क्या चाहिए?”
“मुझे कुछ नए प्रॉडक्ट्स दिखायें। एकदम हाइली अडवांस और स्मार्ट।“
“जरूर-जरूर! साहब यह छतरी देखिए। गर्मी में धूप से बचाता है और बरसात में पानी से।“
“वाह! क्या कमाल की छतरी है। इतनी कमाल की छतरी को शोरूम में क्यों, विश्व धरोहर के अंतर्गत संग्रहालय में रखवाना चाहिए।“
“अरे साहब! आप मजाक समझते हैं। यह कोई ऐसी-वैसी छतरी नहीं है। धूप में एसी बनकर ठंडक देता है। बरसात में पानी सोख लेता है।“
“अच्छा-अच्छा! यह सब रहने दीजिए। आपके पास सभी सीजन के लिए कोई अच्छा सा कोर्ट है?”
“हाँ-हाँ क्यों नहीं! यह देखिए ‘ऑल सीजनल 365’ कोर्ट। यह बड़ा कमाल का कोर्ट है। ठंडी में गर्मी और गर्मी में ठंडक देता है।“  
“अगर बरसात और गर्मी एक साथ आ जाए तो”
“तब तो यह कोर्ट और भी बढ़िया काम करता है। बरसात के पानी को बर्फ बनाकर गर्मी भगा देता है।“
“यहाँ तो सभी आइटम ऑल सीजनल हैं। ऐसा क्यों?”
“साहब पहले बरसात के समय बरसात, ठंडी के समय ठंडी और गर्मी के समय गर्मी का मौसम आता था। अब सभी मौसम कॉकटेल की तरह मिलकर आते हैं। इसलिए हमें ऐसे प्रॉडक्ट्स बनाने पड़ रहे हैं, जो सभी मौसम में काम कर सके।“
“तब तो वह दिन दूर नहीं कि आप लोग ऐसे भी कोर्ट बनायेंगे जो एकदम पारदर्शी होंगे। जिसे केवल पैसे देने वाला महसूस कर सकेगा और बाकी लोग बिलकुल नहीं।“
“साहब आपको कैसे पता?”
“क्योंकि आप लोग व्यापार नहीं कर रहे, ग्राहक का मजाक उड़ा रहे हैं। सीजन के नाम पर ग्राहक का विजन खराब करके रख दिया है।“

No comments:

Post a Comment

Popular Posts