गांधी और शास्त्री को किया गया नमन

जौनपुर। राजा श्रीकृष्ण दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय, जौनपुर के वाणिज्य संकाय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ती श्रद्धापर्वूक मनाई गयी।
इस अवसर पर विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय के संयुक्त परिसर में महाविद्यालय के समस्त शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की उपस्थिति में महानविभूति द्वय के चित्र पर माल्यार्पण व श्रद्धासुमन अर्पित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य कैप्टन (डाॅ0) अखिलेश्वर शुक्ला ने महापुरूषों के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि महापुरूषो की जयन्ती मनाने की औपचारिकता न होकर उनके जीवन से संघर्ष एवं राष्ट्रसेवा की प्रेरणा लेना चाहिए।
वाणिज्य संकाय अध्यक्ष डाॅ. रजनीकांत द्विवेदी ने आज समाज में स्वच्छता की परम आवश्यकता है। मुख्य अनुशास्ता डाॅ. सुधा सिंह ने कहा कि शिक्षक समाज को संदेश देने का कार्य करता है। संघर्ष और सेवाभाव के बिना राष्ट्रनिर्माण नहीं हो सकता। इस मौके पर आईक्यूएसी समन्वयक डाॅ. अभय प्रताप सिंह, डाॅ. अवधेश द्विवेदी (विभागाध्यक्ष भौतिकी) ने भी अपने विचार रखे।
इसके पश्चात वाणिज्य एवं विज्ञान संकाय परिसर में स्वच्छता एवं वृक्षारोपण का कार्य समस्त उपस्थित शिक्षकों ने स्वयं द्वारा करके यह संदेश दिया कि राष्ट्रनिर्माण में साफ-सफाई एवं श्रम आवश्यक है।
इस अवसर पर डाॅ. ज्योत्सना श्रीवास्तव, डाॅ. श्यााम सुन्दर उपाध्याय, डाॅ. विजय प्रताप तिवारी, डाॅ. राजकुमार यादव, डाॅ. शैलेष पाठक, डाॅ. संतोष त्रिपाठी, डाॅ. नमिता श्रीवास्तव, डाॅ. रामानन्द अग्रहरी, डाॅ. सुधाकर शुक्ला, डाॅ. लालसाहब यादव, डाॅ. संतोष पाण्डेय, अखिलेश गौतम, डाॅ. ओमप्रकाश दूबे, डाॅ. धर्म कुमार साहू, संजय कुमार सिंह, सुधाकर मौर्य व समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts