भारत के 55 शहरों में 132 रिटेल आउटलेट की संख्या तक पहुंचा

नोएडा। एफएनपी केक्स एंड मोर (फर्न्स एंड पेटल्स की यूनिट) ने हाल ही में अपना छटा आउटलेट नोएडा (ग्रेटर नोएडा) में प्रारम्भ किया है। राज्य में 15वें आउटलेट के साथ बेकरी ब्रांड अब भारत के 55 शहरों में 132 रिटेल आउटलेट की संख्या तक पहुंच गया है।
शुभारंभ अवसर पर फर्न्स एंड पेटल्स के सीओओ रिटेल एवं फ्रेंचाइजी अनिल शर्मा ने बताया कि शॉप नम्बर जी-24 स्काय प्लाजा श्रीराधा स्काय गार्डर सेक्टर-16 बी ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित यह आउटलेट 10 फ़ीट चौड़ा और 21.6 फ़ीट लंबाई वाला है। यहां सभी प्रकार के क्रीम केक, फ़ॉन्डेन्ट केक, ड्राय केक, फ़ोटो केक, डिजाइनर थीम केक उपलब्ध रहेंगे। साथ ही स्टोर पर बेकरी प्रोडक्ट्स, चॉकलेट्स, क्विक स्नैक्स, ब्रेवरेजेस एवं अन्य खाद्य पदार्थ उपलब्ध रहेंगे। सगाई और शादी केक्स की विशेष व्यवस्था, बलून आर्ट और पार्टी एसेसरीज, पर्सनलाइज्ड गिफ्ट्स और ग्रीन प्लांट्स आदि इसकी यूनिक और आकर्षक उपलब्धता में शामिल हैं। बताया कि एक नए आउटलेट की शुरुआत के साथ हम अपने ग्राहकों के और करीब आने की कोशिश कर रहे हैं। हम अपने नेटवर्क को बढ़ाते हुए लगातार अपनी गुणवत्ता और सेवाओं को बेहतर करते जा रहे हैं। 2021 के अंत तक कंपनी का प्रयास 100 और आउटलेट्स खोलने का है। एफएनपी केक्स एंड मोर इसके सम्बद्ध संस्थान फर्न्स एन्ड पेटल्स के माध्यम से भी केक की बिक्री करती है। ब्रांड अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी उपस्थिति रखता है और इसका कारोबार यूएई, कतर और सिंगापुर में है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts