उस्मान अली

 परीक्षितगढ़- 
ग्राम पूठी निवासी सर्राफा व्यापारी कपिल सैनी की हत्या के मामले में पुलिस अभी भी खाली हाथ है मंगलवार को एसपी देहात ने थाने पहुंचकर पुलिस से घटना से जुड़ी जानकारी तथा अब तक की गई कार्यवाही की जानकारी ली।
ग्राम पूठी निवासी व्यापारी कपिल सैनी जो ग्राम खजूरी में सुनार की दुकान करता था उसका शव 3 दिन पूर्व राजवाहे में पडा मिला था। कपिल को लूट के बाद गोली मारी गई थी। ग्रामीणों ने इस मामले को लेकर थाना पुलिस के प्रति रोष व्यक्त करते हुए मृतक के शव को थाने के सामने सड़क पर रखकर हंगामा किया और जाम भी लगाया था। सीओ व एसडीएम मवाना कमलेश गोयल के समझाने के बाद ग्रामीण शव को लेकर चले गए थे वहीं पुलिस इस मामले का खुलासा करने में लगी हुई है तथा 3 लोगों को हिरासत में भी ले रखा है। इस मामले में एसओजी व सर्विलांस और फॉरेंसिक की टीम लगी हुई है। एसपी देहात केशव कुमार ने मंगलवार दोपहर थाने पहुंचकर इस मामले की पूरी जानकारी लेते हुए पुलिस को दिशा निर्देश देते हुए शीघ्र ही आरोपियों को पकड़ने व केस का खुलासा करने के आदेश दिए हैं। पुलिस इस मामले में लूट के अतिरिक्त आपसी रंजिश या अन्य कारणों की भी जांच कर रही है कार्यवाहक थाना अध्यक्ष मोहसिन अहमद ने बताया कि पुलिस शीघ्र ही आरोपियों को पकड़कर घटना का खुलासा करेगी

No comments:

Post a Comment

Popular Posts