मेरठ।मेरठ-सहारनपुर मंडल से संबद्ध एडेड-राजकीय कॉलेजों में स्नातक प्रथम वर्ष कोर्स में प्रवेश के लिए चौधरी चरण सिंह विवि ने 33 फीसदी सीटें बढ़ा दी हैं। विवि के इस फैसले से कॉलेजों में बीए, बीएससी और बीकॉम सहित विभिन्न यूजी कोर्स में 40 हजार सीटें बढ़ जाएंगी। सर्वाधिक फायदा एडेड एवं राजकीय कॉलेजों में प्रवेश के इच्छुक स्टूडेंट को होगा। इन कॉलेजों में प्रवेश के लिए सर्वाधिक आवेदन हुए हैं। कॉलेज बढ़ी हुई सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।
कैंपस और कॉलेजों में इस वक्त प्रथम ओपन मेरिट से प्रवेश हो रहे हैं। हालांकि विवि ने सीटों की संख्या ऐसे वक्त बढ़ाई है जब कॉलेजों मे प्रवेश के इच्छुक छात्रों को सीधे कोई मौका मिलने की उम्मीद कम है। विवि 18 अक्तूबर के बाद दूसरी ओपन मेरिट की तैयारी में है जिसमें कोई भी पंजीकृत छात्र किसी भी कॉलेज एवं कोर्स में प्रवेश पा सकेगा। ऐसे में मामूली नंबरों से कटऑफ में से बाहर छात्रों को सीट बढ़ोतरी के बावजूद झटका लगेगा। दूसरी ओपन मेरिट समान कॉलेज एवं समान कोर्स में रखने पर ही पंजीकृत छात्रों को उक्त सीट बढ़ोतरी का अधिकतम लाभ मिल सकेगा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts