सरधना (मेरठ) दो माह पूर्व चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही ना होने पर पीड़ित ने उच्च अधिकारियों से शिकायत करते हुए आरोपियों खिलाफ कार्रवाई की मांग की है ।

थाना सरधना क्षेत्र के गांव छुर निवासी सुक्के पुत्र सुखबीर ने तहसील सभागार में चल रहे समाधान दिवस में अधिकारियों को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि दो माह पूर्व रात्री 12 बजे के करीब उसके मकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था । जिसमें उसके घर से चोर 10 तोले चांदी की पाजेब, चार लोहे के गाटर, 30 किलो गुड, व 6000/- रूपये, एक आम की पेटी, व 6 धड़ी बालू ले गये थे। सुबह उठकर देखा तो चोरी की वारदात का पता चला जिसके बाद छानबीन की गई तो सामने आया कि हमारे मोहल्ले के ही मिन्टू पुत्र मदन हरिजन व राजा पुत्र रामफल बाल्मिकी ने यह चोरी की है। जब उनसे इस संबंध में बात की गई तो उन्होंने कहा कि तुम्हारे से जो बनता हो कर लेना चोरी हम नहीं की है। जिसके बाद इस संबंध में 24 जुलाई 2021 थाने पर तहरीर देते हुए उक्त आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई थाने से उसे पीली पर्ची दी थी, थाना पुलिस ने आज तक उक्त आरोपियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की है। अधिकारियों ने मामले की जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts