गुरु अमृत है जगत में, बाकी सब विषबेल,सतगुरु संत अनंत है, प्रभु से कर दे मेल 



Meerut -गुरु के महत्व को दर्शाती हुई ये पंक्तियाँ प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में बहुत महत्व रखती हैं |  गुरु ही विद्यार्थी का सच्चा पथ- प्रदर्शक होता है, वही कच्ची मिट्टी के समान विद्यार्थी  को एक सुंदर स्वरूप प्रदान करता है| सही मायने में विद्यार्थी के सर्वांगीण विकास में शिक्षक अथवा गुरु की महत्ता को अनदेखा नहीं किया जा सकता |  गुरु के इसी योगदान को सम्मान देने के लिए संपूर्ण भारत देश  में 5 सितंबर का दिन शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है| शिक्षक दिवस भारत के पूर्व राष्ट्रपति व महान शिक्षक डॉ सर्वपल्ली राधा कृष्ण जी के जन्म दिवस पर मनाया जाता है | इस दिन संपूर्ण देश शिक्षकों का उनके अभूतपूर्व योगदान के लिए आभार व्यक्त करता है | मेरठ पब्लिक स्कूल ग्रुप की सभी शाखाओं में ऑनलाइन कक्षाओं के माध्यम से विद्यार्थियों ने अपने शिक्षकों को कार्ड बनाकर उनके सम्मान में कुछ पंक्तियाँ लिखकर तहे दिल से उनका आभार व्यक्त करके इस दिन को उनके लिए यादगार बना दिया| 
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन ने सभी अध्यापकों को  उनके योगदान के लिए सराहा और उनके मानसिक व शारीरिक स्वास्थ को ध्यान में रखकर प्रत्येक माह के तीसरे शनिवार को अवकाश रखने का फैसला किया, साथ ही  अध्यापकों को डिजिटल डिटॉक्स घंटे  (Digital Detox hours) भी उपहार में दिए, जिसके अंतर्गत  वे शाम के सात बजे से लेकर  सुबह के सात बजे तक विद्यालय संबंधी कार्यों से पूरी तरह से मुक्त रहें|


No comments:

Post a Comment

Popular Posts