जालंधर। पंजाबी कलाकार गुरदास मान के वकील द्वारा दी गई जमानत की अपील को जालंधर की अदालत ने रद्द कर दी है। गुरदास मान की आपत्तिजनक टिप्पणियों को लेकर सिख संगठनों द्वारा मुकदमा दर्ज करवाया था।
इस संबंध में आज जालंधर की सेशन कोर्ट में अतिरिक्त सेशन जज मनजिंदर सिंह ने गुरदास मान के वकील द्वारा दी गई जमानत की अपील पर फैसला देते हुए उनकी जमानत रद्द कर दी। गुरदास मान को जमानत देने का विरोध करने के लिए सिख संगठनों की ओर से कुछ वकील पेश हुए थे।
बतादें  कि गुरदास मान ने बीते दिन एक धार्मिक डेरे पर विवादित बयान देते हुए सिख गुरु की तुलना डेरा मुखी से की थी, जिसके बाद सिख संगठनों द्वारा गुरदास मान का सख्त विरोध किया गया था। गुरदास मान ने इस बात के लिए दोनों से हाथ जोड़कर माफी भी मांगी थी, लेकिन इस बात से सिख संगठन शांत नहीं हुए। मान के विरुद्ध मुकदमा दर्ज होने के बाद भी पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार नहीं किया था।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts