साजिद कुरैशी सरधना

सरधना (मेरठ) श्री मल्हू सिंह आर्य कन्या इंटर कॉलिज में हिंदी दिवस की पूर्व संध्या पर हिंदी विभाग की अध्यापिकाओं श्रीमती सुधा अस्थाना उमा जैन व नीतू शर्मा के द्वारा कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया । जिसके मुख्य अतिथि राष्ट्रीय कवि सुमनेश सुमन रहे । अध्यक्षता डॉ नीरा तोमर (प्रधानाचार्या) द्वारा की गई। कवि सम्मेलन की विशेषता रही छात्राओं द्वारा भक्तिकाल ,रीतिकाल व आधुनिक काल के कवियों तुलसीदास, सूरदास ,कबीरदास, रहीम ,बिहारी, मीराबाई ,महादेवी वर्मा, सुभद्रा कुमारी चौहान मैथिलीशरण गुप्तआदि कवियों का  रूप धारण कर उनकी रचनाओं का काव्यपाठ । सुमनेश सुमन ने जिसे बोलकर मेरा भी अस्तित्व सदा रहता निर्भय, उसी मातृ भाषा हिंदी को ,उसी देव वाणी की जय जय की रचना सुना कर सबको भाव विभोर कर दिया ।

सतसैया के दोहरे ज्यों नाविक के तीर
देखन में छोटे लगे घाव करें गंभीर , खूब लड़ी मर्दानी वो तो झाँसी वाली रानी थी, पायो जी मैंने राम रत्न धनपायो, चारु चन्द्र की  चँचल किरणें खेल रख रही है जल थल में, ऐसी वाणी बोलिये मन का आपा खोये आदि रचनाएं सुना कर छात्राओं ने खूब तालियां बटोरी। कवि पाठ करने वाली छात्राओं में खुशी, विधि चंचल, शिवानी, प्रिया पाल, वर्षा, खुशी, स्वाति, छवि नागर,  रिमझिम, स्नेहा राठी, खुशी और रिया बंसल आदि रही । डॉ नीरा तोमर ने कहा कि हिंदी भाषा सभी भाषाओं को जोड़ने के लिये सेतू का काम करती है । कार्यक्रम श्रीमती निधि सक्सेना सुनीता व मिथलेश राणा का विशेष सहयोग रहा कार्यक्रम ने सभी विद्यालय का स्टाफ उपस्थित रहा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts