मेरठ सेंट जेवियर्स गर्ल्स स्कूल के प्रांगण में इंडियन ट्रस्ट फॉर आर्ट एण्ड कल्चरल हेरिटेज, मेरठ चैप्टर (INTACH) की ओर से एक चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका शीर्षक था *मेरठ की विरासत* इस प्रतियोगिता में डॉ० आर के भटनागर( सेवानिवृत्त आई ए एस एवं  इनटेक संस्था के संयोजक), सह संयोजक श्री जौहरी, समाज सेवक एम एस जैन, मेरठ इण्टर कॉलेज के प्रबंधक श्री रजनीश त्यागी निर्णायक के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आरंभ कला की देवी माँ सरस्वती के आगे दीप प्रज्वलित कर किया गया। प्रधानाचार्या श्रीमती पारोमिता दास उकिल ने सभी निर्णायकों का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। यह प्रतियोगिता कक्षा 7 से कक्षा 9 तक की छात्राओं ने भाग लिया था। इस प्रतियोगिता में कक्षा 8 की छात्रा अरफ़िया आबिद प्रथम, कक्षा 8 की अफ़ीफ़ा द्वितीय एवं कक्षा 9 की परमजीत तृतीय स्थान पर रहीं तथा कशिश मलिक और आंशिक को सांत्वना पुरस्कार मिला। विद्यालय की आर्ट शिक्षिका आफ़रीन ने भी इस दौरान मुख्य भूमिका निभाई। कार्यक्रम के अंत में  विद्यालय की सी इ ओ श्रीमती विनीता जैन, एकेडमिक डायरेक्टर श्री नाज़िश ज़माली एवं प्रधानाचार्या पारोमिता दास उकिल ने आयोजकों के धन्यवाद देते हुए सभी प्रतिभागियों के उत्साहवर्धन किया एवं विजेताओं को शुभकामनाएं दीं

No comments:

Post a Comment

Popular Posts