परीक्षितगढ़ ।परीक्षितगढ़ मेरठ मार्ग पर ग्राम खजूरी के समीप उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं ने कांग्रेस पार्टी पर भरोसा जताते हुए कांग्रेस की सरकार बनाने का प्रण लिया साथ ही युवाओं ने कहा कि मौजूदा सरकार में युवा बेरोजगार हो रहे हैं नौकरी के अवसर नहीं मिल रहे वहीं उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती 2016 में जो दरोगा भर्ती हुए थे उनको भी सरकार ने अभी तक नियुक्ति नहीं दी है जिसके चलते युवाओं में घोर निराशा का सामना करना पड़ रहा है युवाओं ने कहा कि इससे अच्छी तो कांग्रेस सरकार थी जिसमें कम से कम रोजगार तो मिल रहे थे और युवाओं को नौकरियां भी मिल रही थी युवाओं ने कांग्रेस नेता आसाराम से मिलकर आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का दामन थाम कांग्रेस पार्टी को जिताने की बात कही। इस मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आसाराम ब्लॉक अध्यक्ष संदीप चौधरी विमल सैनी नरेश चंद्र मनजीत सिंह आदि मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment