परीक्षितगढ़ -परीक्षितगढ़ नगर के रजवाड़ा फार्म हाउस में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 20 जोड़ों के विवाह संपन्न कराए गए इस मौके पर सभी जोड़ों को दहेज का सामान देते हुए गणमान्य लोगों ने आशीर्वाद प्रदान किया .
चेयरमैन अमित मोहन टीपू ने बताया कि रजवाड़ा फार्म हाउस में आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना कार्यक्रम में सोमवार को नगर में ब्लाक क्षेत्र के 20 जोड़ों के उनके धर्म अनुसार विवाह संपन्न कराए गए तथा प्रत्येक जोड़े को सरकार की ओर से ₹35000 नगद वह घरेलू सामान जिसमें 51 बर्तन कपड़े चांदी की चीज कुकर मोबाइल दूल्हे को घड़ी व अन्य सम्मान दिया गया .
कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लाक प्रमुख ब्रह्मा सिंह ने की इस मौके पर एडीओ पंचायत बाबूराम नागर नगर पंचायत के वरिष्ठ लिपिक संदीप गौतम नरेंद्र प्रधान चीनू यादव सौरव गुर्जर राजीव इंद्राज सहित क्षेत्र के अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे.


No comments:

Post a Comment

Popular Posts