घर से बरामद हुआ तीन क्विंटल अवैध बारूद
 नष्‍ट कराने में विस्‍फोट, चार घायल


अंबेडकरनगर। अंबेडकरगनर में घर के तहखाने में छिपाकर रखे करीब तीन क्विटंल बारूद व सुतली बम को नष्ट कराते समय विस्फोट हो गया। इसमें चार लोग घायल हो गए। घायलों में दो को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक की हालत गंभीर देखकर लखनऊ रेफर किया गया है। पुलिस ने सगे भाइयों समेत परिवार के 25 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। एसडीएम के नेतृत्व में पुलिस भीटी थाने के गांव थरियाकला के मजरे खुझिया में सर्च अभियान चला रही है।
उक्त गांव में गत बुधवार को सिद्धू के घर में आतिशबाजी के सामान में विस्फोट हुआ था। इससे घर की छत व दीवार ढहने के साथ एक महिला व उसका डेढ़ वर्षीय पुत्र घायल हो गया था। अपर पुलिस अधीक्षक संजय राय, एसडीएम संतोष कुमार ओझा व पुलिस टीम ने छानबीन कर सर्च अभियान चलाया। इस दौरान सिद्धू के भाई बुद्धू के घर में भारी मात्रा में बारूद, सुतली बम एवं इसे बनाने में प्रयुक्त सामग्री बरामद हुई। उक्त सामग्री घर के अंदर करीब 17 फिट गहरे गड्ढे में छिपाकर रखी गई थी।
अग्निशमन कर्मियों की टीम ने इस पर पानी डालकर उसे निष्क्रिय किया। इसके बाद इसे ट्राली पर लादकर गांव के बाहर तालाब में पुलिस रात करीब डेढ़ बजे नष्ट करा रही थी। दो ट्राली विस्फोटक नष्ट हो चुका था। तीसरी खेप को प्रेशर ट्राली से गिराते समय अचानक विस्फोट हो गया।
धमाका रुक-रुककर करीब आधे घंटे तक चलता रहा। इससे पुलिस के सहयोग में लगे दुल्लापुर के ग्रामीण किशन गोस्वामी, थरियाकला गांव के आकाश गोस्वामी, राजितराम प्रजापति व मोनू घायल हो गए। किशन की हालत गंभीर होने के कारण लखनऊ रेफर किया गया है। थानाध्यक्ष संजय कुमार पांडेय ने बताया कि करीब दस लाख रुपये का तीन क्विंटल बारूद बरामद हुआ था। इसे नष्ट कराते समय यह हादसा हुआ।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts