नैनीताल
(एजेंसी)। कुमाऊं में आज सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। डरकर लोग घरों से बाहर निकल आए। हालांकि अभी तक कहीं से किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं आई है। भूकंप का केंद्र चमोली में धरती के पांच क‍िमी अंदर रहा। साथ ही इसकी तीव्रता रिक्‍टर स्‍केल पर 4.7 मैग्नीट्यूड रही। लोगों में दोबारा से भूकंप आने का डर बना हुआ है। सुबह से लोग दहशत के साए में जी रहे हैं।
नैनीताल में भी सुबह पांच बजकर 58 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए।  यह झटके  करीब तीन चार सेकेंड तक महसूस किए गए। भूवैज्ञानिक प्रो. सीसी पंत के अनुसार मेन सेंट्रल थ्रस्ट में हलचल से यह भूकंप आते रहते हैं। मेन सेंट्रल थ्रस्ट धारचूला, मुनस्यारी दक्षिण से कर्णप्रयाग, रुद्रप्रयाग, नेपाल तक जाती है। यह ग्रेट व लेसर हिमालय का मिलान है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts