मेरठ। मेरठ कॉलेज के लापता छात्र को एक सप्ताह बाद भी पुलिस कोई सुराग नहीं लगा सकी। इससे कॉलेज के कर्मचारियों और छात्रों में रोष है। मंगलवार को मेरठ कॉलेज के छात्रों और कर्मचारियों ने कमिश्नरी पर प्रदर्शन कर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए। 

मेरठ कॉलेज के लापता छात्र की बरामदगी को लेकर मेरठ कॉलेज के छात्रों और कर्मचारियों ने मंगलवार को कमिश्नरी पर प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने पुलिस पर लापरवाही बरतने के आरोप लगाए साथ ही जल्द से जल्द छात्र की बरामदगी की मांग की। यही नहीं कॉलेज के कर्मचारियों ने मंगलवार को कार्य बहिष्कार करते हुए जमकर प्रदर्शन किया।  मेरठ कॉलेज के कर्मचारी नारायण हरि शर्मा का पुत्र विष्णु शर्मा 14 सितंबर को संदिग्ध हालात में लापता हो गया था। परिजनों के काफी तलाश करने पर भी उसका कोई पता नहीं चल सका। वहीं परिजनों का आरोप है कि पुलिस मामले में ढीला रवैया अपना रही है और उचित कार्यवाही नहीं कर रही है। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts