सरधना (मेरठ) मिशन शक्ति अभियान के अर्न्तगत विकास खण्ड सरूरपुर के मैनपुट्ठठी गांव में महिला कल्याण विभाग द्वारा स्वावलंबन कैम्प का आयोजन किया गया। जिला प्रोबेशन अधिकारी अजित कुमार के निर्देशानुसार महिला कल्याण अधिकारी  माधुरी शर्मा द्वारा उपस्थित महिलाओं/बलिकाओं को महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित समस्त योजनाओं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, राष्ट्रीय निराश्रित महिला पेंशन योजना, स्पॉन्सरशिप, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, रानी लक्ष्मीबाई एवं बाल सम्मान कोष, बाल विवाह रोकथाम आदि की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। साथ ही बताया गया की वर्तमान में बेटियों को आगे बढ़ने के लिए किसी की मदद की नहीं बल्कि एक मौके की आवश्यकता है अतः उपस्थित माता पिता से ये अनुरोध किया गया की बालिकाओं को शिक्षा के लिए प्रेरित करें एवं प्रयास करें तथा इस से संबंधित किसी भी प्रकार के मार्गदर्शन हेतु महिला शक्ति केंद्र कचहरी पर  जितेंद्र कुमार परामर्शदाता स्वास्थ्य केन्द्र में हो रहे कोरोना टीकाकरण के बारे में भी जानकारी देते हुए समय से टीकाकरण लगवाने के लिये कहा गया । साथ ही सभी बालिकाओं/महिलाओं को संकट के समय हेल्पलाइन नम्बरों 1090, 181, 112,1076, 108 की मदद लेने की सलाह दी। कार्यक्रम में  जितेंद्र कुमार परामर्शदाता बाल संरक्षण इकाई समस्त विभागीय योजनाओं से अधिक से अधिक लाभ प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts