मेरठ। दौराला क्षेत्र के चिंदौड़ी गांव निवासी छात्र ने अपने माता-पिता के झगड़े से तंग आकर  दौराला में ट्रेन से कटकर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव की शिनाख्त कराई । परिजन बिना कार्रवाई के शव को लेकर गांव लौट आए और रात में ही अंतिम संस्कार कर दिया।
चिंदौड़ी गांव निवासी नरेंद्र के दो बेटे थे। सागर बड़ा था। दोनों बेटे अभी पढ़ाई कर रहे थे।  नरेंद्र का अपनी पत्नी के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया। दोनों में झगड़ा होते देख सागर चुपचाप घर से चला गया। देर रात पुलिस का फोन आया तो परिजनों के होश उड़ गए। आनन-फानन में परिजन दौराला पहुंचे। जहां उन्होंने रेलवे ट्रैक पर मिले शव की शिनाख्त सागर के रूप में की। 
बताया गया कि सागर ने माता-पिता के झगड़े से तंग आकर ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाने की तैयारी की। लेकिन परिजनों ने कार्रवाई से इनकार कर दिया और रात में युवक के शव का अंतिम संस्कार कर दिया। इस घटना के बाद से परिजनों का रो रो-कर बुरा हाल है। वहीं, गुरुवार सुबह मामले की जानकारी मिलने पर ग्रामीण परिवार को सांत्वना देने पहुंचे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts