Meerut 
-गढ़ रोड़ पर स्थित उमा लोक कॉलेज ऑफ एजुकेशन में शिक्षक दिवस बहुत धूम-धाम से मनाया गया, कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज के निदेशक अभिनव भटनागर द्वारा दीप प्रज्वलित करके और सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित करके किया गया। इस अवसर पर बी.एल.एड और d.el.ed. छात्र छात्राओं ने भाषण के द्वारा राधाकृष्णन जी के जीवन पर प्रकाश डाला और नृत्य कविता प्रस्तुत किया, छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन करते हुए , अभिनव भटनागर ने कहा कि शिक्षक का हमारे जीवन में विशेष स्थान है क्योंकि वह उस दीपक की तरह होता है, जो स्वयं  जलकर दूसरों को प्रकाश देता है... इसीलिए हमें प्रयास करना चाहिए कि हम अपने शिक्षक जैसे बने।
 कॉलेज के सचिव अंकित गुप्ता ने कहा ,कि डॉक्टर सर्वपल्ली राधा कृष्ण वह महान शिक्षक थे जिन्होंने छात्र  हित में कार्य करते हुए ,देश का विकास किया हमें उनके जैसा बनना है यह संकल्प लेना है, इस अवसर पर सभी छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया और कार्यक्रम में एजुकेशन विभाग के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts