ग्राम प्रधान ने की जिला अधिकारी व मंडलायुक्त से शिकायत



सरधना (मेरठ) पांचली बुजुर्ग गांव पर तैनात लेखपाल भू माफियाओं से मिलकर जमकर अवैध खनन करा रहा है। लेखपाल पर गांव में अवैध खनन कराने के साथ पैमाइश के नाम पर गरीब लोगों से अवैध वसूली करने का भी आरोप लगाया गया है। इस मामले को लेकर खुद ग्राम प्रधान ने लेखपाल की जिलाधिकारी व मंडलायुक्त से लिखित शिकायत करते हुए कार्यवाही की मांग की है। 
इस संबंध में पांचली बुजुर्ग की ग्राम प्रधान नाजरीन बेगम की ओर से जिलाधिकारी के बालाजी पर मंडलायुक्त सुरेंद्र सिंह को दिए गए शिकायती प्रार्थना पत्र में बताया गया कि ग्राम पांचली बुजुर्ग पर तैनात लेखपाल राकेश कुमार गांव में भू-माफियाओं से मिलकर अवैध खनन करा रहा है। ग्राम प्रधान की ओर से दिए गए शिकायती पत्र में आरोप लगाया कि कि राजस्व लेखपाल ने गांव के पूर्व प्रधान पति व भू-माफियाओं से सांठगांठ कर रखी है तथा 10- 10 फिट गहरा अवैध खनन करा के अधिकारियों की आंखों में धूल झोंकी जा रही है।आरोप है कि अवैध खनन की आड़ में लेखपाल माफियाओं से मिलकर मोटी रकम वसूल रहा है। ग्राम प्रधान द्वारा दिए गए शिकायती पत्र में यह भी आरोप लगाया गया है कि राजस्व लेखपाल गांव के गरीब जनता से पैमाइश के नाम पर भी अवैध वसूली कर रहा है तथा विरोध करने पर वह अफसरों का खास बताकर रौब गालिब करता है। पत्र में लेखपाल पर आरोप है कि वह दबंगई और हनक के बूते पर काफी समय से गांव में डटा हुआ है और गांव की गरीब जनता को लूटने के साथ सरकार की आंखों में धूल झोंक कर राजस्व की हानि पहुंचा रहा है।इस संबंध में जिलाधिकारी के बाला जी व मंडलायुक्त सुरेंद्र सिंह को दिए गए शिकायती पत्र में ग्राम प्रधान नाजरीन बेगम ने लेखपाल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग उठाई है। वहीं दूसरी ओर इस संबंध में आरोपित लेखपाल राकेश कुमार का कहना है कि ग्राम प्रधान बेवजह उन पर गलत आरोप लगा रहे हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts