मेरठ। जनपद में एक हैरतगंज मामला सामने आया है, जहां एक मनचले ने छत पर खड़ी युवती को पत्थर में बांधकर प्रेम पत्र फेंका। युवक की इस हरकत का युवती ने विरोध किया तो मनचला उसके साथ गाली.गलौच करने लगा। जब इसकी जानकारी युवती ने अपने पिता को दी तो आरोपी ने अपने दोस्तों संग मिलकर उसकी पिटाई कर दी। जिसके बाद पीडि़त ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। 

पुलिस की लाख कोशिशों के बाद भी मनचलें अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे है। आए दिन कहीं न कहीं से छेड़छाड़ की खबर सुनने को मिल ही जाती है। ऐसा ही कुछ टीपीनगर थाना क्षेत्र के नई बस्ती में देखने को मिला है, जहां उसी क्षेत्र का रहने वाला एक युवक अपने ही मोहल्ले में रहने वाली युवती से आए दिन छेड़छाड़ करता है। मनचलें ने इस बार भी कुछ ऐसा ही किया। युवती अपने घर की छत पर खड़ी थी। इस दौरान मनचले ने अश्लील हरकतें कीं और प्रेम पत्र भी पत्थर में बांधकर फेंका। जिसके बाद युवती ने घटना की जानकारी अपने पिता को दी, जब युवती के पिता ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने अपने दोस्तों संग मिलकर उनकी खूब पिटाई की और मौके से फरार हो गया। इसके बाद पीडि़त ने पुलिस में आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।वहीं एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि युवती की तहरीर पर आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। आरोपितों की गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम उनके घर गई थीए लेकिन वह नहीं मिले। उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts