मेरठ। 25 सितम्बर 2021.22 यू०पी० गर्ल्स बटालियन से सम्बद्ध रघुनाथ गर्ल्स पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज की दोनों एनसीसी इकाइयों के कैडेट्स ने मिशन शक्ति के फ़िट इंडिया फ़्रीडम रन कार्यक्रम के अंतर्गत छात्रावास प्रांगण में जॉगिंग की, दौड़ लगायी, व्यायाम व योग किया। किशी राठौर, एशिता त्यागी, प्रियांशी प्रिया, निकिता, कंचन कन्नौजिया, चित्रा ने मेजर डॉ० पूनम लखनपाल व कैप्टन डॉ० अंजुला राजवंशी के निर्देशन में कैडेट्स को फ़िट रहने के लिए दौड़, जॉगिंग, व्यायाम व योग का अभ्यास करवाया। 

प्रियांशी कटारिया, वर्षा, शिवानी, अर्निका शर्मा, विधि वर्मा, आरज़ू विदुड़ी, तनु व कंचन ने अपने घर के पास की सड़क, पार्क व खुले स्थान पर दौड़ने का अभ्यास किया। 

निशा वर्मा, सोनी, स्नेहा, ईशा, राखी, प्राची कुमारी, ज्योति बिष्ट, काजल, प्रार्थना कुशवाहा, सुनैना, निधी पाल, अनुराधा सोम, शिवानी सैनी, तान्या यादव, शीरीन, छाया, मानसी कश्यप, अंकिता यादव, हिमानी पाल, लायबा आदि ने कॉलेज में प्राणायाम, सूर्य नमस्कार, स्ट्रैचिंग, जम्पिंग, आदि का अभ्यास किया और वादा किया कि वो भविष्य में भी अपने को फ़िट रखने का प्रयास करते रहेंगे। यास्मीन का विशेष सहयोग रहा। 

यह आयोजन 22 यू०पी गर्ल्स बटालियन के कमांडिंग ऑफ़ीसर कर्नल पंकज साहनी के निर्देशन में हो रहा है और नित नये प्रतिमान स्थापित कर रहा है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts