सरधना (मेरठ) ऑल इंडिया घणघस गोत्र खाप का महासम्मेलन शुक्रवार को रोहटा स्थित आरएस फॉर्म हाउस पर आयोजित किया गया। महासम्मेलन में हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, यूपी, हिमांचल प्रदेश समेत देश भर से घणघस गौत्र खाप के हजारों लोगों ने शिरकत की तथा वक्ताओं ने गौत्र के लोगों को संगठित होकर एकजुट रहने का आह्वान किया। इस मौके पर मुख्य वक्ता घणघस गौत्र खाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूबेदार दादा राजमल घणघस ने घणघस गौत्र का इतिहास तथा गौत्र की परंपरा के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने घणघस गौत्र के प्रथम दादा धन्ना जाट के परिवार, वंश व गौत्र के इतिहास पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर बलवीर घणघस, नफे सिंह घणघस, राजेश, सत्यवान, रणवीर घणघस, मनुदेव घणघस, राममेहर फौजी, मानसिंह, वेदप्रकाश, दिनेश घणघस, जयवीर घणघस व राजकुमार घणघस ने गौत्र को सभी बुराइयों से बचाने तथा गौत्र के सभी लोगों को नाम के आगे घणघस लिखने का आह्वान किया। साथ ही उन्होंने गौत्र के युवाओं को अधिक से अधिक संख्या में सरकारी नौकरियों में तथा तकनीकी शिक्षा, खेलकूद, न्यायिक व्यवस्था, सिविल सेवाओं आदि क्षेत्रों में जाकर नाम रोशन करने के लिये प्रोत्साहित किया। साथ ही कहा कि यदि समाज का कोई व्यक्ति आर्थिक रूप से कमजोर है और वो आगे बढ़ना चाहता हैं तथा उनके साथ किसी भी तरह की कोई भी समस्या हैं, इसके लिए संगठन की ओर से हरसम्भव मदद की जायेगी, ताकि समाज का निचला तबका भी मुख्यधारा से जुड़ सके। कार्यक्रम के अंत में संगठन की ओर से सर्वसम्मति से सुखपाल सिंह घणघस डालमपुर को जिम्मेदारी देते हुए यूपी घणघस गौत्र खाप का प्रदेश अध्यक्ष चुना गया। इस दौरान उन्होंने समाज के लिए हमेशा खड़े रहने का आश्वाशन देते हुए कहा कि मेरे घर के द्वार हमेशा समाज के लिए खुले रहेंगे। कार्यक्रम में उपस्थित रागिनी कलाकार संजय घणघस व उनकी टीम ने घणघस गौत्र खाप की रागिनी सुनाकर उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का संचालन चौ. गजेंद्र घणघस व जगवीर घणघस ने संयुक्त रूप से किया तथा अध्यक्षता राजस्थान बीकानेर से आये चौ.जगदीश घणघस ने की। महासम्मेलन में कार्यक्रम संयोजक नरेंद्र एमडी घणघस, जितेंद्र घणघस, सतीश घणघस चौ. रोबिन घणघस, राजकुमार घणघस, दीपक घणघस आदि का सहयोग रहा तथा सतपाल घणघस, राजेन्द्र घणघस, महिपाल घणघस, ओमपाल घणघस, अरुण घणघस, अमित घणघस, अमरजीत, प्रवीण घणघस, मदन घणघस, सचिन, कपिल, ऋषिपाल घणघस, इंद्रपाल घणघस, सहदेव बाबा, अशोक घणघस, सत्येंद्र घणघस, विषपाल घणघस, मनोज घणघस, शहजादवीर, हरेंद्र घणघस आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts