मेजर की कार का शीशा तोड़ा

 कवरेज कर रहे पत्रकार को पीटा

 सरधना से साजिद कुरैशी की रिपोर्ट

सरधना (मेरठ) थाना शिवपुर क्षेत्र में किसानों के भारत बंद के दौरान भूनी चौराहे पर लगे जाम में किसानों ने उग्र प्रदर्शन भी किया। इस दौरान क्षेत्र के किसानों ने उग्र प्रदर्शन करते हुए हाईवे से गुजर रहे सेना के मेजर की कार का शीशा तोड़ दिया। उसके साथ हाथापाई तक नौबत पहुंची। इसी दौरान कवरेज कर रहे क्षेत्रीय पत्रकार अनुज कुमार के साथ भी किसानों ने अभद्रता की बल्कि उस पर सीधा हमला करते उसके साथ मारपीट की और मोबाइल तक छीन लिया। किसानों के उग्र प्रदर्शन को देखकर मौके पर माहौल गरमा गया और किसानों के उग्र होते आंदोलन को लेकर पुलिस के हाथ पैर फूल गए।हालांकि इस दौरान पुलिस प्रशासन ने मामले में कोई हस्तक्षेप नहीं किया। लेकिन किसानों ने पत्रकार के साथ मारपीट करते हुए गलत हरकत की। इस मामले में पीड़ित पत्रकार ने मारपीट करने वाले 2 लोगों के खिलाफ थाने में तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की । अनुज ने बताया कि उनके साथ सरूरपुर निवासी भोलू व चीनू ने जोर जबरदस्ती करते हुए गला दबाया और मारपीट करते मोबाइल छीन लिया जान से मारने की धमकी दी। इस संबंध में थानाध्यक्ष दिनेश प्रताप ने बताया कि पत्रकार की तहरीर पर दो लोगों खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts