जकार्ता,एजेंसी। इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता के पास बुधवार सुबह जेल में आग लगने से 41 कैदियों की मौत हो गई और कई कैदी घायल हो गए। यह आग तब लगी जब अधिकतर कैदी सो रहे थे। राहतकर्मी आग बुझाने के काम में लगे हुए रहे। टेलीविजन फुटेज में दिखाया गया है कि जेल से धुएं का गुबार निकल रहा है और राहत कर्मी आग को बुझाने के प्रयास में लगे हुए थें।

जकार्ता के पुलिस प्रमुख फादिल इमरान ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि आग लगने के कारण 41 कैदियों की मौत हो गई है, जबकि आठ लोग गंभीर रूप से घायल हैं और 72 लोगों को छोटी चोटें आई हैं। उन्होंने बताया कि उन्होंने घटनास्थल पर जाकर जांच की है। बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की आशंका जतायी जा रही है।अधिकारी तांगेरंग जेल में घटना के कारणों का पता लगा रहे हैं। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि बिजली की खराबी के कारण आग लगी होगी।जेल के डायरेक्टोरेट जनरल के प्रवक्ता रीका अप्रिआंती ने बताया कि तांगेरंग जेल के सी ब्लॉक से लगी आग के कारणों की अब भी जांच कर रहे हैं, इस जेल में मादक पदार्थों से जुड़े मामले के अपराधियों को रखा जाता है।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts