नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर में आई तेजी ने भारतीय उद्योगपति मुकेश अंबानी को दुनिया के टॉप रईसों के 100 अरब डॉलर वाले क्लब के काफी निकट पहुंचा दिया है। अभी दुनिया भर में सिर्फ 10 लोग ही 100 अरब डॉलर या उससे अधिक की संपत्ति के मालिक हैं। अब मुकेश अंबानी 94.1 अरब डालर की संपत्ति के साथ दुनिया के 11वें सबसे रईस व्यक्ति हैं। मुकेश अंबानी ने आज ही व्यक्तिगत संपत्ति के मामले में दुनिया के सबसे धनी व्यक्तियों की सूची में 11वां स्थान हासिल किया है।

ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के आज के आंकड़ों के मुताबिक मुकेश अंबानी ने फ्रांस की फ्रैंकोइस बेटनकोर्ट मेअर्स को पीछे छोड़ते हुए दुनिया के सबसे रईस व्यक्तियों की सूची में 11वां स्थान हासिल कर लिया है। दो दिन पहले तक मुकेश अंबानी 92.6 अरब डॉलर की व्यक्तिगत संपत्ति के साथ दुनिया के 12वें सबसे रईस व्यक्ति थे, जबकि फ्रांस की फ्रैंकोइस बेटनकोर्ट मेअर्स 92.9 अरब डॉलर की व्यक्तिगत संपत्ति के साथ मुकेश अंबानी से एक पायदान आगे थीं। सोमवार और मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर मूल्य में आई तेजी ने मुकेश अंबानी के नेटवर्थ को बढ़ाकर 94.१ अरब डॉलर कर दिया।फ्रैंकोइस बेटनकोर्ट मेअर्स की संपत्ति में 0.685 अरब डॉलर की कमी आ गई जिससे उनका नेटवर्थ घटकर 92.2 अरब डॉलर रह गया। इस तरह मुकेश अंबानी जहां रईस व्यक्तियों की सूची में 11वें स्थान पर पहुंच गए और फ्रैंकोइस बेटनकोर्ट मेअर्स एक पायदान नीचे लुढ़क कर रईसों की सूची में 12वें स्थान पर पहुंच गईं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts