मेरठ
। एन्टी करप्शन मूवमेंट भारत ने राष्ट्रीय शिक्षक दिवस के अवसर पर, राष्ट्र के निर्माण में अग्रणी भूमिका निभाने वाले,  हिन्दुस्तान के 25 शिक्षकों को शिक्षक शिरोमणि अवार्ड से अलंकृत किया है।

 एन्टी करप्शन मूवमेंट भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा ओमकार गुप्ता ने बताया है कि राष्ट्रनिर्माण  के कार्य को पूरी ईमानदारी से निभाने वाले शिक्षकों को अलंकृत करने का उद्देश्य उनके कार्य की सरहाना करना है। 

सम्मानित होने वाले शिक्षक इस प्रकार हैं-

 चर्चा छत्तीसगढ़ से श्री शशिभूषण राय, मध्य प्रदेश मंडला से प्रोफेसर शरद नारायण खरे,  मध्य प्रदेश के दतिया से प्रोफेसर संध्या श्रीवास्तव, दिल्ली से प्रोफेसर डाॅ प्रबुद्ध गोयल, जिला सिद्धार्थ नगर से चन्द्रेश्वर यादव, ग्रेटर नोएडा से डा सीमा कौशिक, कानपुर से प्रोफेसर डाॅ आर एस यादव, चान्दपुर से सिद्धेश शर्मा, लखनऊ से श्री जे के शर्मा, बहसूमा से प्रोफेसर हरेन्द्र सिंह, सरधना से प्रोफेसर सोनिया गर्ग,  मेरठ कालेज से पूर्व प्राचार्या डाॅ संगीता गुप्ता, डी एन डिग्री कालेज के प्राचार्य डॉ बी एस यादव, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ के चीफ प्रोक्टर एवं भौतिकी विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डाॅ बीर पाल सिंह, डा लता कुमार, डा सुचिका गुप्ता, श्री आनन्द कुमार शर्मा, श्री सुशील कुमार, प्रोफेसर सीमा, डा सन्तोष कुमारी, डा बी के गुप्ता, श्री राकेश कुमार गुप्ता, अन्नू अग्रवाल लखनऊ  आदि।

डाॅ ओमकार गुप्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष, आर के सक्सेना राष्ट्रीय वरिष्ठ महासचिव, मास्टर रण पाल सिंह राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, अरूण जायसवाल छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष, शशिभूषण राय छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी आदि ने सहयोग किया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts