मेरठ। लंबे समय बाद इंडियन एकाडेमी ऑफी पीडियाटी्रक्स के तहत देश भर के चिकित्सक एक मंच पर आगामी 25 व 26 को एकत्र होंगे। कार्यक्रम में 70 रिसर्च पेपर पर डिस्कशन होगा।
आईएमए में मीडिया को जानकारी देते हुए आईएपी मेरठ के अध्यक्ष डा. राजीव प्रकाश ने बताया कि एक राष्टï्रीय स्तर का एक आयोजन किया जा रहा है। इसमे यूपी, दिल्ली, मध्य प्रदेश व तेलंगाना प्रदेश के जो सैंट्रल जोन के चिकित्सकों के अतिरिक्त महाराष्टï्र व केरला के भी चिकित्सक आ रहे है। उन्होंने बताया जो कार्यक्रम में अपना अनुभव शेयर करेंगे। कि वहां पर उक्स चीजें कैसे हो रही है। उन्होने बताया दो दिन चलने वाले कार्यक्रम में राष्टï्रीय व अन्र्तराष्टï्रीय स्टार की फकल्टी को भी आमत्रिंत किया गया है। जो अपने अनुभव केा अपने ज्ञान को सभी चिकित्सकोंं के समक्ष रखेंगे। कार्यक्रम का आयेाजन ऑफ लाइन व ऑनलाइन किया जा जाएगा। उन्होने बताया
लोग घर बैठे इस कार्यक्रम को आसानी से देख सकेंंगे। उन्होने बताया कार्यक्रम का आयोजन ग्रांड -5 में कियाजाएगा। उन्होने बताया शनिवार को बाल रोग विशेषज्ञो को नवजात शिशुओं संबधित बीमारी और रोगों से साझा करेंगे। इसमें आस्ट्रेलिया, जापान,इटली व अन्य विशेषज्ञ शिरकत करेगे। उन्होने बताया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आल इंडिया इंस्टिटयूट ऑफ मेडिकल सांइस दिल्ली बाल रोग विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष डा वी के पाल होंगे। जोनीति आयोग भी सदस्य है। इस मौके डा अमित उपाध्याय,विजय जैॅसवाल, अमित जैन, तरूण गोयल आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment