मेरठ रोटरी लिटरेसी मिशन के अंतर्गत रोटरी क्लब मेरठ द्वारा 30 सितंबर, 2021 को दुर्गाबाड़ी ए.बी.गर्ल्स इंटर कॉलेज में 21 शिक्षकों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट गवर्नर रोटेरियन हेमंत अग्रवाल एवं विशिष्ट अतिथि एन वर्षा अग्रवाल ने शिक्षिकाओं को नेशन बिल्डर अवार्ड से सम्मानित कर स्वस्थ एवं उन्नत समाज के निर्माण में उनके योगदान को प्रणाम किया।अध्यक्ष रोटेरियन तृप्ति मित्तल द्वारा सभा आरंभ की गई एवं मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि का स्वागत किया गया। सभा का संचालन कार्यक्रम संयोजक रोटेरियन प्रतीक जैन द्वारा किया गया। अतिथियों, प्रधानाचार्य श्रीमती पूनम गोयल एवं उपस्थित सभी क्लब सदस्यों का धन्यवाद सचिव रोटेरियन पंकज कंसल द्वारा दिया गया। सभा को सफल बनाने में पी पी रो विकास गोयल, पी पी रो संजय मित्तल, रो सरल माधव, रो अनिल अग्रवाल, रो रेनु कंसल, रो वृंदा गोयल, रो वर्षा जैन आदि का सहयोग रहा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts