डीएम गौतमबुद्घ नगर सुहास एल वाई ने पैरालंपिक्स में जीता सिल्वर मेडल

टोक्यो पैरालंपिक्स में  बैडमिंटन की एसएल-4 कैटेगरी में एतिहासिक  मुकाम किया हासिल 


Noida। प्रशासनिक कार्यो के साथ-साथ खेल में अपनी प्रतिभा दिखाना कोई गौतमबुद्घनगर के डीएम सुहास एल वाई से सीखे ।  जिन्होंने भारत के लिए पैरालंपिक्स में सिल्वर मेडल जीत कर गौतम बुध नगर समेत पूरे देश का नाम रोशन कर दिया। जिला अधिकारी ने टोक्यो पैरालंपिक्स में बैडमिंटन की एसएल4 कैटेगरी में भारत के लिए ऐतिहासिक सिल्वर मेडल जीता। एक कड़े फाइनल में उन्हे फ्रांस के लुकास मजूर से 1-15, 17-21, 15-21 से हार का सामना करना पड़ा। मेडल जीतने के बाद सुहास का कहना है कि वे अपनी लाइफ में इतना खुश और दुखी एकसाथ कभी नहीं हुए।

38 वर्षीय सुहास ने फाइनल में फ्रेंच खिलाड़ी को तगड़ी टक्कर दी। दूसरे सेट के हाफटाइम तक भी सुहास गोल्ड जीतते दिख रहे थे। लेकिन फ्रेंच खिलाडी  ने आखिरी मौकों पर बाजी मारकर  गोल्ड मेडल पर कब्जा किया। सुहास को सिल्वर मेडल जीतने की खुशी तो है लेकिन इस बात का दु:ख भी है कि वे गोल्ड जीतते.जीतते रह गए। उनका मानना है कि उन्हें दूसरे सेट में ही मैच खत्म कर देना चाहिए था। वहीं जनपद में उद्यमी सुरेंद्र नाहटा, समाजसेवी पूर्व राज्य मंत्री व सद्भावना सेवा संस्थान के चेयरमैन अनिल सिंह समेत जनपद के सम्माननीय लोगों ने जिलाधिकारी को जीत की बधाई दी है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts